Why Saffron Solution?

Who is handling your work?

हिन्द की हिंदी का गर्व इस संसार में चहूँ दिशाओं में व्याप्त हो इसी उद्देश्य की आकांक्षी मैं रश्मि श्रीवास्तव आप पठनकर्ताओं को अपनी लेखनी के शब्दों के गरिमामयी बंधन में बांधने से पूर्व अपना परिचय देती हूँ|

मैं रश्मि श्रीवास्तव हूँ और मेरी पहचान सिर्फ और सिर्फ मेरी लेखनी है जिसे मैं अपनी उच्च शिक्षाओं (एम. ए. – इतिहास, एम. फिल. – इतिहास, एम. बी. ए., एल. एल. बी.) के ज्ञान से सिंचित कर आप तक पहुंचाती हूँ|

यही नहीं मैंने अपनी भावनाओं और मानवीय संवेदनाओं को मिश्रित स्वरुप में समाहित कर अपना एक काव्य संग्रह “कैलाशकीर्ति (परिचायक मानवीय मनोभावों की)” साथ ही एक उपन्यास“दुल्हन (कब उठेगी डोली दुल्हन की)” भी जनमानस के पठन के लिए अर्पित किया है, जो अमेज़न किंडल पर पाठकों के लिए उपलब्ध है|

साथ ही समाज के संवेदनशील विषयों व प्रेरणादायी व्यक्तित्वों को अपनी लेखनी से सजा कर पाठकों तक पहुंचाने का भी प्रयास मैं ब्लॉग और सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों के जरिये पहुंचाने का असीमित और सबल प्रयास कर रही हूँ|